Hindi News

indianarrative

Virender Sehwag की पत्नी आरती को गौतमबुद्ध नगर कोर्ट ने दी बड़ी राहत, देखें क्या है पूरा मामला

Courtesy Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग आज ग्रेटर नोएडा स्थित जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में पेश हुईं। कोर्ट ने उनकी गैर जमानती वारंट रिकॉल अर्जी स्वीकार कर ली। दरअसल, आरती सहवाग लंबे समय से कोर्ट से अनुपस्थित थी और इस वजह से वारंट जारी हुआ था। उनके वकील वीरेंद्र नागर ने बताया कि चेक बाउंस के मामले में आरती जमानत पर थी, लेकिन वह लंबे समय से कोर्ट नहीं आ रही थी और उनके वकील के द्वारा भी कोई अर्जी नहीं दी गई थी। हालांकि अब कोर्ट ने उनकी जमानत स्वीकार कर ली है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर बर्बाद कर देती है ऐसी दीवारें, आपको बना देंगे कंगाल, ये वास्तु टिप्स अपनाकर बनें अमीर

आपको बता दें कि इससे पहले आरती सहवाग आखिरी बार 5 जुलाई 2019 को कोर्ट में पेश हुई थीं। इसके बाद वह कोर्ट नहीं आई तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया। वारंट जारी होने की वजह से आरती को फिर से वारंट रिकाल कराने की अर्जी देने पड़ी थी। न्यायाधीश ने आरती को हिदायत देते हुए स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती सहवाग फल के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली कंपनी एसएमजीके एग्रो प्रोडक्ट्स में पार्टनर हैं।

यह भी पढ़ें- सूर्य और गुरु ने मिलकर बनाया ये खतरनाक योग, अगले 28 दिन ये 4 राशि वाले लोग रहे सावधान

दिल्ली के अशोक विहार स्थित एसएमजीके कंपनी ने लखनपाल प्रमोटर्स एंड बिल्डर कंपनी से ऑर्डर लिया था, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई। इसके बाद उन्हें लखनपाल प्रमोटर्स को पैसे वापस करने थे और एसएमजीके ने 2।50 करोड़ रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में ही आरती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था।