दुनिया में क्रिकेट प्रशंसकों की कमी नहीं है। क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ रहती है। और ऐसे में अगर IND vs PAK के बीच क्रिकेट का मैच हो तो क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह देखते ही बनती है। क्योंकि चीर प्रतिद्वंद्वी भारत औऱ पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाती है। ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमियों में बस एक ही सवाल उठता है,कि आखिर कब से शुरु होगा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुक़ाबला? चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कब से शुरु होगा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला? क्योंकि इस बात का खुलासा खुद BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने किया है।
IND vs PAK:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के लिए स्पेशल डिनर का आयोजन किया था। बीसीसीआई के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बुधवार को दोनों पाकिस्तान का दौरा करने के बाद अमृतसर में अटारी-बाघा पहुंचे। हिन्दुस्तानी सरजमीं में दाखिल होने के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी। और पाकिस्तान दौरे को लेकर जानकारी साझा की।
Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि, टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी। कुछ दिनों पहले बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला को पाकिस्तान में मैच देखने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आमंत्रित किया गया था। जिसके बाद दोनों पाकिस्तान पहुंचे थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निमंत्रण पर पहुंचे थे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी के लिए स्पेशल डिनर का भी आयोजन किया था। इस डिनर में BCCI अधिकारियों के साथ-साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल क्रिकेट बोर्ड के भी अधिकारी भी शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हुई,जिसमें दोनों गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला देखते नजर आए।
पाकिस्तान की मेहमाननवाजी से खुश नजर आए राजीव शुक्ला
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “यह दो दिवसीय दौरा था और अच्छा दौरा था। राज्यपाल ने हमारे सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लोगों का आतिथ्य स्वागत काफी अच्छा था।
पीसीबी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने की मांग की
इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI अधिकारियों से दोनों देशों (IND vs PAK)के बीच क्रिकेट मैच खेले जाने की मांग की गई। राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से फिर से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला खेले जाने की मांग की गई। इसपर उन्होंने कहा-यह हमारी सरकार द्वारा तय किया जाएगा और हमारी सरकार जो भी कहेगी हम वही करेंगे।राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि ‘यह सिर्फ एक क्रिकेट दौरा था कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं था’।
पाकिस्तान का दौरा शानदार रहा-रोजर बिन्नी
वहीं, BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा,’यह एक शानदार अनुभव था। जैसा की हमने 1984 में टेस्ट मैच खेला खा,वैसा ही आतिथ्य स्वागत हमें दिया गया। बिन्नी ने आगे कहा कि ‘वहां हमारे साथ राजाओं जैसा व्यवहार किया गया था,लिहाजा यह हमारे लिए शानदार समय था।‘
यह भी पढ़ें-पूर्व सलामी बल्लेबाज Virendra Sehwag ने गौतम गंभीर की गंभीरता पर किया हमला!
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…