Categories: खेल

T20 WC BNG vs WI: डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज की रोमांचक जीत, BAN को 3 रनों से हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार

<p>
टी-20वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3रनों से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 142रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम पांच विकेट पर 139रन ही बना पाई। इस जीत से वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। 143रनों के टारगेट का पीछा करते हुए BAN को जीत का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन आखिरी के दो ओवरों में पूरे खेल की तस्वीर बदल गई।</p>
<p>
12गेंदों पर बांग्लादेश को 22रनों की दरकार थी, लेकिन 19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने 1विकेट लेते हुए सिर्फ 9रन खर्च किए। अब टीम को 6गेंदों पर 13रन चाहिए थे, लेकिन टीम टीम 9रन ही बना सकी और मुकाबला 3रन से हार गई। बांग्लादेश को पारी के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर जीत के लिए चौका चाहिए था, लेकिन रसेल ने बेहतरीन बॉल डालकर जीत विंडीज की झोली में डाल दी। निकोलस पूरन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।</p>
<p>
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 43गेंदों पर 44रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके भी लगाए। हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। वेस्टइंडीज की तीन मैचों में पहली जीत है और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी जिंदा है। बांग्लादेश की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है और इस हार के बाद बंगला टाइगर के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं।</p>
<p>
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7विकेट पर 142रनों पर रोक दिया। लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई  कैरेबियाई टीम के नामी गिरामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। 32के स्कोर पर टीम ने 3विकेट गंवा दिए। एविन लेविस (6) की विकेट मुस्तफिजुर रहमान के खाते में आई। क्रिस गेल (4) को मेहदी हसन ने अपना शिकार बनाया और शिमरोन हेटमायर (9) भी मेहदी के ओवर ही आउट हुए। चौथे विकेट के लिए रोस्टन चेज और किरोन पोलार्ड ने 36गेंदों पर 30रन जोड़ लिए थे, तभी अचानक के पोलार्ड रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। WI के कप्तान के रिटायर हर्ट होने के बाद अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल 0पर रन आउट हो गए।</p>
<p>
5वें विकेट के लिए रोस्टन चेज और निकोलस पूरन ने 33 गेंदों पर 57 रन जोड़े। पूरन ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर (40) रन बनाए और शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए। अगली ही गेंद पर शोरिफुल ने चेज (39) को पवेलियन भेजा। ड्वेन ब्रावो (1) भी फ्लॉप रहे। पोलार्ड अंतिम ओवर में बैटिंग के लिए आए और 18 गेंदों पर नाबाद (14) रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर के बल्ले से 5 गेंदों पर 15 रनों की नाबाद पारी निकली।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago