WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंची इंडियन टीम ने प्रैक्टिस सेशन के बीच पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा से मुलाकात की। इस दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ। जब विराट कोहली लारा से मिलने पहुंचे तो उस समय ब्रायन लारा फोन पर बात कर रहे थे,तब ब्रायन लारा ने इशारों में उन्हें बताया कि कुछ देर बाद बात करते हैं।लेकिन यह वीडियो कैमरे में शूट हो गया और फिर वायरल भी हो गया।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिनाद में 19 जुलाई से खेला जाएगा। दोनों टीमें त्रिनिदाद पहुंच गई हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लीजेंड ब्रायन लारा से मुलाकात की। भारतीय टीम हरफनमौला क्रिकेटर ब्रायन लारा से मुलाकात करने पहुंची तो उसमें राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। लारा ने गर्मजोशी के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की।
भारतीय टीम 1-0 से सीरीज में आगे
दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त भारतीय टीम बढ़त बना चुकी है।वहीं, भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज से पोर्ट ऑफ स्पेन में भिड़ेगी। पहले टेस्ट में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। तो गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन का जादू फिर से चल पड़ा।
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने की लारा से बातचीत
पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंची भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान ब्रायन लारा से मुलाकात की। इस दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ। जब लारा फोन पर बात कर रहे थे। तभी उनसे मिलने कोहली पहुंच गए। तब लारा ने इशारों में उन्हें समझाया कि वह कुछ देर में बात करते हैं। फोन पर बात खत्म करने के बाद लारा ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
लारा ने दिया युवा खिलाड़ियों ने लिए टिप्स
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ थोड़ी देर ब्रायन लारा से बात की। वहीं, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, मोहम्मद सिराह ने भी लीजेंड क्रिकेटर से मुलाकात कर खुशी जाहिर की। युवा खिलाड़ियों ने उनसे काफी देर तक बातचीत की। बता दें कि लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 1990 से लेकर 2007 तक क्रिकेट खेला।
लारा टेस्ट मैच में बना चुके हैं 400 रन
महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने 131 टेस्ट मैच में 11953 रन बनाए हैं। इनमें 34 शतक और 9 दोहरे शतक शामिल हैं। लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक 400 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है। 299 वनडें में ब्रायन लारा के नाम 10405 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक जड़े।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…