खेल

World Cup 2023:टिकट मांगने वाले अपने दोस्तों से Virat Kohli हुए परेशान, दे डाली खास सलाह!

World Cup 2023 का आगाज जल्द ही होने वाला है, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों में मैच देखने को लेकर क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं, मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी एक से एक तरक़ीब सोच रहे हैं। ऐसे में टिकट के लिए भारतीय क्रिकेटर से पैरवी भी लगा रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर काफी परेशान हो रहे हैं। इसी परेशानी से आजकल जूझ रहे हैं स्टार बल्लेबाज Virat Kohli। जो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से परेशान हैं। लिहाजा उन्होंने अपने सोशल साइट पर अपने दोस्तों से खास अपील की है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने दोस्तों और जान-पहचान वालों से खास अपील की है। दरअसल विराट कोहली मैच के टिकट मांगने वालों से परेशान हो गए हैं। इस उन्होंने एक खास सलाह दे डाली। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि मैं सभी दोस्तों से विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा की मुझे टिकट के लिए परेशान न करें।

विराट ने दोस्तों को दी सलाह

भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर, गुरुवार से होने जा रही है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, Virat Kohli टिकट मांगने वालों से परेशान हो गए हैं।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने दोस्तों और जान-पहचान वालों से खास अपील की है। दरअसल, विराट कोहली मैच के टिकट मांगने वालों से परेशान हो गए हैं। इस उन्होंने एक खास सलाह दे डाली।

कोहली ने दोस्तों से की अपील

चेन्नई में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में टिकटों की मारा-मारी का असर खिलाड़ियों पर भी पड़ रहा है। विराट कोहली ने अपने दोस्तों और परिचितों से अपील की है कि वे मैच टिकट को लेकर उन्हें परेशान न करें। कोहली ने सभी से अपील की है कि वे टिकट के चक्कर में ना पड़ें और घर पर बैठकर आराम से मैच देखें।

इसके लिए विराट ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी लिखा, “जैसा कि हम विश्व कप के करीब हैं, मैं विनम्रतापूर्वक अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि आप पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकटों के लिए अनुरोध न करें। कृपया अपने घरों से आनंद लें।”

कई क्रिकेटरों को होना पड़ा था परेशान

मैच टिकट की मांग से परेशान होने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली पहले खिलाड़ी नहीं हैं। इससे पहले हरभजन सिंह, युवराज सिंह और आशीष नेहरा जैसे जाने-माने पूर्व क्रिकेटरों भी इस परेशानी का सामना कर चुके हैं। साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों को टिकट मांग की परेशानी से दो चार होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-World Cup 2023 को लेकर मुथैया मुरलीधरन की बड़ी भविष्यवाणी,कहा-इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मुक़ाबला।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago