Categories: खेल

फ्लैट, लड़की और, गैंगस्टर से कनेक्शन …जानें बात-बात पर बंदूक लहराने वाला पहलवान सुशील कुमार की काली दुनिया के काले राज

<p>
पुलिस के साथ लुकाछिपी खेलने के बाद पहलवान सुशील कुमार पकड़े गए हैं। सुशील कुमार पर एक पहलवान के मर्डर का आरोप है। अब यह ओलंपिक में दो मेडल जितने वाले सलाखों के पीछे हैं। जिस सुशील कुमार ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का नाम रोशन किया, आखिर वो कैसे इन विवादों में घिरते चले गए। सुशील को करीब से जानने वाले बताते हैं वो नाम और शोहरत के साथ बदलते चले गए।</p>
<p>
रेसलर सुशील कुमार की जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 4 मई 2021 को सबकुछ बदल गया। पुलिस के मुताबिक, इस दिन सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मॉडल टाउन के M ब्लॉक इलाक़े में मौजूद एक फ्लैट में पहुंचे और उनके साथियों ने फ्लैट में रहने वाले सागर धनखड़ नाम के एक लड़के को उसके तीन साथियों समेत समेत किडनैप कर लिया। सागर खुद सुशील कुमार का फैन और कुश्ती का नेशनल जूनियर चैंपियन था। सुशील कुमार गन प्वाइंट पर अपने साथियों के साथ उसे लेकर चल दिए। सुशील और उनके साथी सागर को अगवा कर अपने साथ दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में मौजूद छत्रसाल स्टेडियम में लेकर गए। </p>
<p>
इन दिनों सुशील कुमार, सागर धनखड़ से फ्लैट पर कब्जे को लेकर कुछ ज़्यादा ही नाराज़ था और इसी गुस्से में उसने उसके साथियों को अगवा कर कुछ इतनी बुरी तरह से पीटा कि सागर समेत उसके दो दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सागर के बाकी दोस्तों की तो जैसे-तैसे जान बच गई, लेकिन बदकिस्मती से इस पिटाई सागर धनखड़ को कुछ इतनी चोटें आईं थी कि उसकी जान ही चली गई। सुशील कुमार और सागर धनखड़ के बीच रुपयों की लेन-देन का एक मामूली विवाद था। कभी सुशील को फैन मानने वाले सागर अब से पहले तक जिस फ्लैट में किराये पर रहता था, वो फ्लैट किसी और का नहीं, बल्कि खुद सुशील कुमार की पत्नी का था। सागर ने 2 महीनों का किराया दिए बिना ही उस फ्लैट को छोड़ दिया। लंबे वक्त तक सागर ने वो पैसे नहीं लौटाए। जब उसे अगवा कर लाया गया तो उसकी जमकर पिटाई की गई। </p>
<p>
इसी मारपीट के बीच तब मामला और भी संगीन हो गया, जब सुशील कुमार के साथियों ने सागर और बाकी लड़कों को डराने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। असल में सुशील के साथ उस रात सीधे-साधे खिलाड़ियों के साथ-साथ दो छंटे हुए बदमाश लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग के गुर्गे भी मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में बात लगातार बिगड़ती चली गई। हालत ये हुई किसी तरह इस बवाल से किसी तरह जान छुड़ा कर एक लड़के ने पुलिस को फ़ोन कर दिया और आनन-फानन में मॉडल टाउन थाने की पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस के आने की खबर स्टेडियम के गार्ड्स ने सुशील कुमार को पहले ही दे दी और सुशील कुमार अपने साथियों के साथ मौके से फ़रार हो गया।</p>
<p>
सुशील कुमार को जब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया तो वह एक स्कूटी पर था। जानकारी के मुताबिक, उसने वो स्कूटी एक लड़की से ली थी। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पहुंचने के बाद सुशील कुमार हरिनगर में एक लड़की के पास गया था, वहां से ही उसने स्कूटी ली और किसी शख्स के पास पैसे लेने के लिए जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, सुशील कुमार ने जिस लड़की से स्कूटी मांगी वो भी खेल के क्षेत्र से ही जुड़ी है। सुशील कुमार अब पुलिस की गिरफ्त में हैं, ऐसे में धीरे-धीरे सारे राज़ सामने आएंगे।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago