खेल

यशस्वी जयसवाल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, केवल 48 गेंदों में ठोका शतक, पीछे छूट गए कई दिग्‍गज।

Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी कर शतक जमाया और रिक़ॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 48 गेंदों में 8 चौके और सात छक्के मारकर शतक लगाए। यशस्‍वी जायसवाल एशियन गेम्‍स में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने।

भारतीय ओपनर यशस्‍वी जायसवाल ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे Asian Games 2023 में मंगलवार को नेपाल के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 48 गेंदों में 8 चौके और सात छक्‍के की मदद से 100 रन बनाए।

यशस्‍वी जायसवाल की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बना सकी। भारत ने 23 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की। अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान यशस्‍वी जायसवाल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

यशस्वी ऐसे पहले बल्लेबाज

यशस्‍वी जायसवाल एशियन गेम्‍स में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज मल्‍टी स्‍पोर्ट इवेंट में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। याद दिला दें कि 1998 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत की तरफ से अमय खुरासिया ने अर्धशतक जमाया था।

सबसे युवा शतकवीर बने यशस्‍वी

यशस्‍वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। यशस्‍वी ने 21 साल और 273 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल जमाया। उन्‍होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 23 साल और 146 दिन की उम्र में शतक जमाया था। गिल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सैकड़ा जमाया था।

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज सुरेश रैना इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं। रैना ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 23 साल और 156 दिन की उम्र में शतक जमाया था।

यशस्‍वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाले बाएं हाथ के दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने। इससे पहले केवल सुरेश रैना ही टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने में सफल हुए थे, जो कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज थे।

यह भी पढ़ें-World Cup 2023 को लेकर मुथैया मुरलीधरन की बड़ी भविष्यवाणी,कहा-इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल मुक़ाबला।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago