तालिबान ने शेष सभी अफगान सरकारी कैदियों को सद्भावना के संकेत के रूप में ईद के मौके पर रिहा करने को कहा। इसकी जानकारी आतंकवादी समूह के एक प्रवक्ता ने दी।
तालिबान के कतर कार्यालय के प्रवक्ता सुहेल महेन ने कहा, " दोहा समझौते के अनुसार दोनों पक्षों के गिरफ्तार 5,000 कैदियों की रिहाई ईद को पूरी की जाएगी, इससे अंतर-अफगान वार्ता शुरू करने की सुविधा होगी।"
दोहा में हस्ताक्षर किए गए यूएस-तालिबान शांति समझौते के तहत अफगान सरकार 5,000 तालिबान सदस्यों को रिहा करेगी, जिनमें से अब तक यह 4,400 से अधिक को मुक्त कर चुकी है।
समझौते के अनुसार तालिबान 1,000 अफगान कैदियों को रिहा करेगा, जिसमें से अभी तक 800 की रिहाई हुई है। कैदी विनिमय एक विश्वास-निर्माण के उपाय के रूप में किए गए समझौते में एक प्रावधान था जो अंतर-अफगान वार्ता के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।
मंगलवार को तालिबान ने ईद के दौरान तीन-दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा की, जो आने वाले हफ्तों में अंतर-अफगान वार्ता होने वाली थी। समूह ने अपने लड़ाकों से आह्वान किया कि वे अफगान बलों पर हमला करने से बचें और सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में प्रवेश न करें। जून 2019 के बाद से तीसरी बार सीजफायर हुआ है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…