ग्रामीण मांग पर टिकी बाजार की नजर,अच्छे मानसून ने बढ़ाई उम्मीद

कोरोना के कहर से मिल रही आर्थिक चुनौतियों के दौर में बाजार को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से काफी उम्मीद है। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जब औद्योगिक गतिविधियां चरमरा गई थीं, उस समय भी कृषि और इससे संबद्ध क्षेत्र के सारे काम-काज निर्बाध गति से चल रहे थे। गांव अब तक महामारी के प्रकोप से काफी हद तक बचे हुए हैं।

रबी फसलों की अच्छी उपज के बाद अब अच्छे मानसून ने खरीफ सीजन में भी बंपर पैदावार की उम्मीद जगाई है, जिससे आगामी त्योहारी सीजन में ग्रामीण क्षेत्र में मांग बनी रहेगी।

औद्योगिक संगठन पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. डी.के. अग्रवाल ने कहा कि उम्मीद की किरण ग्रामीण अर्थव्यवस्था से ही मिल रही है, क्योंकि उद्योग और सेवा क्षेत्र में काफी गिरावट देखी जा रही है। केवल कृषि ही ऐसा क्षेत्र है जहां दो फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा, "सरकार का भी फोकस गांव की तरफ है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान और मनरेगा समेत ग्रामीण विकास की तमाम योजनाओं के तहत पैसा गांव में गया है, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी।"

अग्रवाल ने कहा कि रबी की फसल अच्छी रही है और मानसून अच्छा रहने से खरीफ फसलों की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद की जा रही है, जिससे ग्रामीण आबादी की आय में बढ़ोतरी होने से उनकी खरीदारी भी बढ़ेगी, जिससे बाजार को समर्थन मिलेगा।

भारत मौसम विज्ञान विज्ञाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चालू मानसून सीजन में एक जून से 26 जुलाई तक देशभर में औसत से चार फीसद अधिक बारिश हुई है। देशभर में मानूसन के दौरान बारिश अच्छी होने से खरीफ फसलों की बुवाई में इजाफा हुआ है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से बीते शुक्रवार जारी खरीफ फसलों की बुवाई के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 799.95 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है। जोकि पिछले साल के मुकाबले 18.50 फीसद अधिक है। खरीफ फसलों का औसत रकबा 1063.64 लाख हेक्टयर रहता है।

कारोबारी बताते हैं कि गांवों में आर्थिक गतिविधियां लॉकडाउन के दौरान भी चल रही थीं और अब भी चल रही हैं, इसलिए ग्रामीण मांग इस त्योहारी सीजन में भी बनी रहेगी।

हालांकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि बाजार के जानकार बीकानेर के पुखराज चोपड़ा ने कहा कि खरीफ फसलों की बंपर पैदावार को लेकर अभी अनुमान करना जल्दबाजी होगी क्योंकि फसल अभी लगी ही है और इसके तैयार होने में अभी काफी वक्त है। लेकिन रबी की फसल अच्छी रही है और निस्संदेह सरकारी योजनाओं का पैसा आने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। लेकिन गांव की अर्थव्यवस्था को आज मजबूती बचत की प्रवृति से मिल रही है।

उन्होंने कहा कि पहले गांव के लोगों में कर्ज लेकर खर्च करने की प्रवृति होती थी, लेकिन अब उनमें बचत की प्रवृति बढ़ रही है जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए अच्छी बात है। लोगों की क्रय शक्ति बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फसल अच्छी होने से लोगों को अच्छी आय होगी तो निस्संदेह उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी।.

राकेश सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago