नई सोच-नया बिहारः राजद के चुनावी पोस्टरों से लालू गायब!

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अब बैनर, पोस्टर के जरिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश कार्यालय से सटे लगा एक चुनावी पोस्टर यहां आने वाले लोगों के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस बड़े पोस्टर से पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद की तस्वीर ही गायब है। इस आयताकार बड़े पोस्टर में लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की तस्वीर है और लिखा हुआ है, "नई सोच, नया बिहार। अबकी बार, युवा सरकार।"

पीले रंग की पृष्ठभूमि वाले इस पोस्टर में बिहार का नक्शा बनाया गया है, जिस पर तेजस्वी की तस्वीर है। इस पोस्टर में राजद के किसी और नेता की तस्वीर नहीं है। इधर, राज्य के अन्य क्षेत्रों से आने वाले नेता और कार्यकर्ताओं के बीच भी इस पोस्टर को लेकर दिलचस्पी दिख रही है।

उल्लेखनीय है कि राजद की स्थापना के बाद से अब तक पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद हैं। इधर, इस संबंध में कई नेताओं से आईएएनएस ने बात करने की कोशिश की, लेकिन इस मामले को लेकर कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

बाहर से आए राजद नेताओं ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर इतना जरूर कहा कि आज भी लालू का करिश्माई व्यक्तित्व कायम है, इसे पार्टी के नेताओं को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी पार्टी को सफलता लालू के नाम से ही मिलेगी।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वे रांची के रिम्स में भर्ती हैं।.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago