इन दिनों Eye Flu का प्रकोप तेजी से फैला हुआ है 

आई फ्लू के लक्षणों की बात करें, तो इसमें मरीजों की आंखें लाल हो जाती है, पानी आता है, दर्द और चुभन होती है।

आई फ्लू होने पर पीड़ित बाजार से कोई भी आई ड्रॉप लेकर आंखों में डाल लेते हैं। ऐसा करना आपकी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है

आंखों में स्टेरॉयड वाली आई ड्रॉप डालने के दो हफ्ते बाद कॉर्निया पर धब्बे होने और आंखों का दबाव बढ़ने का खतरा रहता है। 

स्टेरॉयड देने से मरीजों को जल्द राहत तो मिल सकती है लेकिन बाद में आंखें खराब होने और रोशनी कमजोर होने का खतरा रहता है।

आई फ्लू का खतरा किसे है

-संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से -दूषित सतहों को छूने या उनके संपर्क में आने से -दूषित रुमाल या तौलिये का इस्तेमाल करने से -दूषित पानी में तैरने से

 आई फ्लू के लक्षण

-आंखों का लाल होना -आंखों में दर्द, जलन और चुभन होना -लाइट से परेशानी होना, पीला पानी आना -आंखों में कीचड़ आना -पलकों का लाल होना सूजन होना

आई फ्लू से कैसे बचें

-हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं -आंखों को छूने या रगड़ने से बचें -दूषित पानी में स्विमिंग न करें -बचाव के लिए चश्मा पहनें

आई फ्लू का इलाज

-डॉक्टर की सलाह पर आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें -आंखों को साफ करने के लिए कॉटन और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें -आंखों को धोने के लिए माइल्ड साबुन का इस्तेमाल करें -आई ड्रॉप डालने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें -आंखों को रगड़े नहीं, इससे लक्षण बिगड़ सकते हैं