80 साल वां जन्मदिन 

 11 अक्टूबर 1942 में जन्मे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं।

आज बन गए मेगास्टार

अमिताभ बच्चन इकलौते ऐसे अभिनेता है जिन्हें इंडस्ट्री में मेगास्टार का दर्जा दिया गया है।

लाजवाब करियर 

हिंदी सिनेमा में शहंशाह अमिताभ बच्चन को काम करते हुए 50 साल हो गए हैं।

बॉलीवुड करियर 

अमिताभ बच्चन का पर्दे पर पहला दीदार 'सात हिंदुस्तानी' से हुआ।

रातों रात बन गए सुपरस्टार 

साल 1973 में आई फिल्म जंजीर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म थी जिसने उन्हें असल पहचान दिलाई।

हुआ तगड़ा घाटा

अमिताभ बच्चन के लिए साल 1999 से 2000 का समय बहुत बुरा साबित हुआ। तब उनकी कम्पनी ABCL को दिवलिया घोषित किया गया।

 हेल्थ चेकअप में बड़ा धमाका

'कुली' वाले एक्सीडेंट के वक्त जो खून चढ़ा उससे हेपेटाईटिस बी का वायरस भी उनमें आ गया था। जिससे अमिताभ का 75% लीवर डैमेज हो चुका था।  

टीवी शो से की वापसी

बिग बी की लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब वह कर्ज के बोझ तले दब गए और टीवी के शो कौन बनेगा करोड़ पति में कदम रखते ही छा गए।