25 साल तक चलने वाली भारत की सबसे सस्ती लिथियम बैटरी

Nexus बनाती है लिथियम बैटरी, इन्वर्टर के लिए बेस्ट है ये कंपनी

ये कंपनी 12V से लेकर 144v तक की लिथियम बैटरी बनाती है

लिथियम बैटरी में 5000 Lifecycle मिल सकते हैं, जिससे ये लगभग 25 साल तक चलती है

Nexus 100ah 48V Battery की कीमत लगभग 1,25,000 रूपए है

इसके अलावा कई अन्य कंपनियां हैं जिनकी बैटरी के दाम 1.5 से 2 लाख तक हैं

कंपनी अलग-अलग साइज के बैटरी बनाती है, जिससे 1 बैटरी वाले इन्वर्टर पर भी लगा सकते हैं

Nexus कंपनी में ऐसे इन्वर्टर भी आते हैं जिसके अन्दर ही लिथियम बैटरी होती है

लिथियम बैटरी के देखभाल की कोई जरूरत नहीं पड़ती है

लिथियम बैटरी के फायदे

वजन में हल्की, बैकअप अच्छा, क्षमता ज्यादा, गर्म कम और चार्ज जल्दी हो जाती है