कुकिंग के दौरान बर्तन का अक्सर जल जाना बेहद आम बात है  

जले हुए बर्तनो की सफाई करना सबसे मुश्किल काम होता है  

ऐसे में प्याज का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट हो सकता है  

प्याज और बेकिंग सोडा की मदद से  जले हुए बर्तनों को चमकाएं  

प्याज और सफेद सिरके का इस्तेमाल करके भी आप जले हुए बर्तन को आसानी से चमका सकते हैं 

इसके लिए आधा कप सफेद सिरके में प्याज का रस एड करें और इस घोल में जले हुए बर्तनों को भिगोएं 

10 मिनट बाद ब्रश से रगड़ने पर बर्तन का जलापन छूट जाएगा और बर्तन बिल्कुल साफ दिखने लगेगा 

इसके अलावा जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए प्याज के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं 

पानी में प्याज के छिलके उबालकर भी जले हुए बर्तनों को साफ कर सकते है