डुकाटी इंडिया ने अपनी नई स्पोर्ट-टूरिंग एडवेंचर मोटरसाइकिल डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक को लॉन्च कर दिया है।

नई डुकाटी में 1,158 सीसी इंजन दिया है जो 10,750rpm पर 167.6bhp की पावर और 8,750rpm पर 121Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

नई बाइक में कई सारे फीचर्स जैसे- इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन, ABS कॉर्नरिंग, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल होल्ड कंट्रोल और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल  दिए है।

Multistrada V4 Pikes Peak के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें 22 लीटर का फयूल टैंक दिया गया है।

बाइक राइड को आरामदायक बनाने के लिए इसमें स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो जैसे चार राइडिंग मोड्स को रखा गया है। 

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक के अधिकतर कम्पोनेंट को कार्बन फाइबर से बनाया गया है जिससे इसका वजन मात्र 239 किलोग्राम है।

बाइक में 6.5-इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ राइडर मैप और नेविगेशन तथा ब्लूटूथ के माध्यम से बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक एडवेंचर बाइक को भारत में 31.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया है।