इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 51 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ एनएसई पर शेयर 90 रुपये पर खुला, जबकि बीएसई पर 89.40 रुपये पर।
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट इंडिया के आईपीओ (Electronics Mart India IPO) में पैसा लगाने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है।
हैदराबाद बेस्ड इस इस कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल चेन का आईपीओ 4 अक्टूबर को खुला था और 7 अक्टूबर को बंद हुआ था।
कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर रखा था और इसे 71.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
जिन इनवेस्टर्स को भी कंपनी का आईपीओ अलॉट हुआ होगा, उन्हें लिस्टिंग के साथ ही 30 रुपये प्रति शेयर का फायदा हुआ है।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने सन 1980 मे की थी।