भारत में तीन साल बाद Honor एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है

कंपनी Honor 90 Series के साथ भारत में एंट्री कर रही है यह मिड प्रीमियम स्मार्टफोन होगा

फोन के दो मॉडल्स आ सकते हैं, जिसका नाम Honor 90 और Honor 90 Pro होगा

फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC और 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा

भारत में फ़ोन की कीमत करीब 35 हजार रुपये के आस-पास होगी

 Honor 90 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 है, जबकि Honor 90 प्रो में अधिक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है

फोन में  5000mAh की बैटरी मिलगी। वेनिला मॉडल में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है