Spam Calls लगातार बढ़ते जा रहे हैं, रोज कम से कम 4 से 5 फालतू कॉल्स आ जाते हैं
कई लोग ट्रूकॉलर ऐप की मदद से कॉल आने के बाद नंबर को ब्लॉक कर देते हैं
मगर बावजूद इसके कॉल नए नंबर से आने लगता है, ऐसे में परेशानी खत्म होने का नाम नहीं लेती है
Fill in some text
आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए TRAI ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को एक मेंडेट जारी किया है, उन्होंने यूजर्स के लिए DND सर्विस शुरू की
सरकार ने DND सर्विस को बेहद आसान बना दिया है, दो तरीकों से DND सर्विस को चालू किया जा सकता है
SMS करने के लिए आपको मैसेजिंग ऐप पर जाना होगा
START 0 टाइप करना होगा और 1909 पर मैसेज सेंड करना होगा
इतना करते ही DND सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी
कॉल से कैसे एक्टिवेट करें DND सर्विस
- डायलर ऐप खोलें
- 1909 पर कॉल करें
- आपको कुछ इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा
- इतना करने के बाद DND सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी