Reliance Jio ने लॉन्च किया नए साल 2023 के लिए धमाकेदार प्लान
Jio ने 2023 रुपये में प्लान पेश किया है जिसमें 252 दिनों की वैधता मिलेगी
रोजाना 2.5GB डेटा मिलेगा, यानि कि वैधता तक कुल 630GB डेटा दिया जाएगा
इसके साथ ही कंपनी ने 2999 रुपये में एक और प्लान पेश किया है
ये प्लान प्रीपेड पोर्टफोलियो में पहले से ही मौजूद है, लेकिन इसमें 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है
यानि कि 365 दिन से बढ़कर अब इसकी वैधता 388 दिन की हो गई है, साथ में 75GB एक्स्ट्रा डेटा भी
डेली 2.5GB डेटा वाले जियो प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS मुफ्त
दोनों प्लान में JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा