सर्दी के मौसम में गर्म पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है ऐसे में किसी के घर गीज़र लगा हुआ होता है, लेकिन कई घर ऐसे जो इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर लेते हैं
इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय कई बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है
कई बार जल्दबाजी में हम पहले रॉड ऑन कर देते हैं, और फिर उसे पानी भरी हुई बाल्टी में डालते हैं, लेकिन ये तरीका बिल्कुल गलत है, इससे शॉक/करंट लगने का बहुत खतरा रहता है
रॉड से पानी गर्म करने के दौरान कई बार जल्दबाज़ी में लोहे की बाल्टी का इस्तेमाल करने की सोचते हैं लोहे की बाल्टी से करंट लगने का खतरा काफी बड़ जाता है, पानी गर्म करने के लिए हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल जरूरी है
अगर आपका हीटिंग रॉड 2 साल से ज़्यादा पुराना हो गया है को ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है,पुराने रॉड से करंट का खतरा बना रहता है
जब भी इलेक्ट्रिक सामान खरीदें, हमेशा कंपनी यानी कि ब्रांडेड रॉड खरीदें, लोकर ब्रांड के सामान से इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा बहुत रहता है