India में लॉन्च हुई रेट्रो डिजाइन वाली Keeway SR 125 बाइक
भारत में Keeway SR 125 की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
बाइक के कलर वेरिएंट: ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी ब्लैक और ग्लॉसी रेड
बाइक में 7,500 RPM 8.2एनएम की पीक टॉर्क मिलेगा
बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक है
इसमें एक छोटी हैलोजन हे़डलाइट दी गई है, पीछे की ओर एक गोलाकार टेल लाइट है
इसमें 17 इंच के स्पॉक व्हील्स दिए गए हैं
बाइक में 5 स्पीड वाला मैन्युल गीयर बॉक्स दिया गया है