रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी हैं कि शराब हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद नुक्सानदायक है

रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी हैं कि शराब हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद नुक्सानदायक है

लेकिन शराब हमारी त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है

शराब हमारी स्किन को निखारने और बालों को रेशमी बनाने में मदद करती है

बुढ़ापा दूर करे बीयर

बीयर्स स्किन एजिंग के प्रॉसेस को धीमा करने और स्किन को जवान बनाए रखने में मददगार होती है। सीधे शब्दों में कहें तो बीयर बुढ़ापे को दूर कर सकती है।

सिल्की बालों के लिए फायदेमंद

कई एक्सपर्ट बीयर से बाल धोने की सलाह देते हैं। बताया जाता है कि बीयर से बाल धोने से हेयर ना सिर्फ सॉफ्ट होते हैं बल्कि सिल्की भी बनते हैं।

जवां होगी स्किन

रेड वाइन में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट एजिंग प्रॉसेस को स्लो करने में मददगार होती है। इसके साथ ही, ये कोलेजन को बरकरार रखने में मददगार होते हैं।

सिल्की बाल

रेड वाइन ना सिर्फ आपकी स्किन बल्कि बालों के लिए भी बेहद असरदार है। रेड वाइन आपके डेमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करती है।