KTM 890 Adventure R एडवेंचर बाइक से उठा पर्दा
KTM की नई बाइक का इंजन ऑल्टो 800 से पावरफुल है
ऑल्टो 800 में 796 cc इंजन है और KTM के इस बाइक में 889cc का इंजन दिया गया है
ये इंजन 8,000 rpm पर 104 bhp और 6,500 rpm पर 100 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है
बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स होगा, जिसके नीचे स्टील ट्यूब फ्रेम दिया गया है
KTM 890 Adventure R में ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स और ABS सहित कई फीचर्स हैं
बाइक वर्टिकल स्टैक LED हेडलैंप और एक लंबी विंडस्क्रीन के साथ आएगी
बाइक में हैंडलबार गार्ड और बैली पैन दिया गया है