भारत में लॉन्च हुआ Lava Blaze NXT सस्ता स्मार्टफोन
इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ में ग्लास बैक पैनल भी मिलेगा
Lava Blaze NXT की भारत में कीमत 9,299 रुपये है
फोन को रेड और ग्रीन कलर्स में पेश किया गया है
Lava Blaze NXT लो-बजट स्मार्टफोन है, इसमें 6.5 इंच का IPS पैनल डिस्प्ले दिया गया है
प्राइमरी कैमार 13MP का है और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है
Lava Blaze NXT में Helio G37v चिप का इस्तेमाल किया गया है
लावा का Blaze NXT Android 12 OS पर ऑपरेट करता है