Leica Leitz Phone 2 की कीमत iPhone से भी ज्यादा
इसकी कीमत JPY 225,360 यानी करीब 1,28,500 रुपये है
Leica को अभी सिर्फ जापान में लॉन्च किया गया है
इसमें 12GB RAM+512GB स्टोरेज दिया गया है
Leica Leitz Phone 2 की बैटरी 5,000mAh की है
फोन में 6.6 इंच की UXGA+ IGZO OLED डिस्प्ले है
ये एंड्रॉयड 12 पर काम करता है
इसमें 47.2MP का पहला और 12.6MP का दूसरा कमैरा दिया गया है
सेफ्टी के लिए IPX5 से 1PX8 रेटिंग है जो पानी से बचाती है
Leica Leitz Phone 2 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है