Lenovo का पहला प्रीमियम 5G टैबलेट Tab P11 5G लॉन्च हो चुका है
इसके 256GB की कीमत 34,999 रुपये और 128GB की कीमत 29,999 रुपये है
Lenovo Tab P11 5G में 11 इंच की 2K IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है
यह लैपटॉप डिस्प्ले के लिए Dolby विजन सपोर्ट के साथ आता है
आंखों की खास सुरक्षा के लिए यह टीवी TUV Rheinland से सर्टिफाइड है
यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 750G 5G Mobile प्लेटफॉर्म पर काम करता है
इसमें 7700mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होकर 12 घंटे तक काम कर सकती है
इसका रियर कैमरा 13MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है