मेड इन इंडिया Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV कार लॉन्च
इसमें 234mm के ग्राउंड क्लीयरेंस, 1215mm के लेगरूम और 1050mm के हेडरूम दिया गया है
सिंगल चार्ज पर Pravaig Defy Electric SUV 500 कीमी तक जाएगी
कार फास्ट चार्ज सपोर्ट करती- सिर्फ 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी
इसमें 210kmph की टॉप स्पीड मिलेगी, सिर्फ 4.9 सेकेंड्स में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ लेगी
बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, Devialet ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग संग कई फीचर्स
कार में 90.2 kWh की बैटरी है, जो 402bhp की पावर और 620Nm का टॉर्क जेनरेट करती है
कार की शुरुआती कीमत 39 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है