Motorola ने लॉन्च किया Moto G Play 2023 स्मार्टफोन
Moto G Play (2023) में 6.5 इंच की IPS TFT LCD डिस्प्ले दी गई है
इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे हैं, पहला 16MP, दूसरा 2MP और तीसरा 2MP का है
सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंच कैमरा दिया गया है
Moto G Play (2023) में MediaTek Helio G37 चिपसेट है
इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है
यह फोन Android 12 पर काम करता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई
कीमत की बात करें तो Moto G Play (2023) की कीमत 13,867 रुपये है