Motorola ने इसी साल सितंबर में Motorola Edge 30 Fusion को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था
कंपनी ने शानदार कलर में इस फोन को अमेरिकन मार्केट में पेश किया है, जिसका नाम Viva Magenta है
Motorola Edge 30 Fusion (Viva Magenta color variant) की कीमत 799.99 डॉलर (65,095 रुपये) है
Motorola Edge 30 Fusion में 6.5-इंच का सेंटर्ड पंच-होल 10-बिट कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले मिलता है
फोन में 144HZ का रिफ्रेश रेट और 360HZ का टच सैंपलिंग रेट मिलता है
फोन के नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और 110 निट्स की पीक ब्राइटनेस है
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट मिलता है और रेडी फॉर सपोर्ट के साथ Android 12 को बूट करता है
Motorola Edge 30 Fusion में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है
फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी मिलती है