Moto Razr 40  सीरीज भारत में भी लॉन्च होने जा रही है

मोटोरोला इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक टीज़र ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, 'A #FLIPin' शानदार गिफ्ट का इंतजार है जल्द ही भारत आ रहा है।

Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra- लॉन्च करेगा या उनमें से केवल एक ही भारतीय बाजार में अपना रास्ता बनाएगा।

Motorola Moto Razr 40 Ultra और Razr 40 की भारत में संभावित कीमत चीन में, Moto Razr 40 Ultra की कीमत CNY 5,699 (लगभग 65,000 रुपये) से शुरू होती है

Moto Razr 40 के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये) है। लेकिन अभी ये नहीं कह सकते हैं कि भारत में फोन की कीमत कितनी होगी।

स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 पर चलने वाले Motorola Moto Razr 40 Ultra में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6 इंच का OLED कवर डिस्प्ले मिलता है  जब इसे अनफोल्ड किया जाता है

फ़ोन डुअल कैमरा सेटअप है- जिसमें f/1.5 अपर्चर और OIS के साथ 12MP का मुख्य कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस (मैक्रो लेंस भी) शामिल है।

दोनों में सस्ता, Moto Razr 40, स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज पर चलता है

 इसमें 6.9-इंच FHD+ AMOLED इनर डिस्प्ले और 1.9-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले है