सिर पर बचें हैं सिर्फ आधे बाल? Hairfall रोकने के लिए किया जा सकता है इन 5 चीजों का इस्तेमाल

बादाम का तेल और कैस्टर ऑयल

बादाम के तेल में बराबर मात्रा में कैस्टर ऑयल मिलाकर बालों में मसाज करने और भाप लेने से फायदा मिलता है। कम से कम हफ्ते में 2 बार आपको इस तरह से बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए।

प्याज का रस 

प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। अब इसमें रूई को डुबाकर, रस को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। करीब आधे से एक घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें और बाद में शैंपू भी कर लें।

ग्रीन टी 

इसके लिए आप पानी गर्म करें। इसमें ग्रीन टी बैग डालें और अब इस पानी को ठंडा होने दें। अब इस पानी को अपने सिर और बालों पर लगाएं। एक घंटे बाद बालों को पानी से धो लें।

आंवला पाउडर

इसके लिए आप आंवला पाउडर लें। इसमें नारियल तेल या पानी मिक्स करें। अब इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें। आधे घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

एलोवेरा

नारियल तेल या अंडे में एलोवेरा को मिलाएं और बालों में लगाएं। इसके अलावा, एलोवेरा की ताजा पत्तियों को धोकर पानी में कुछ देर तक रखें। इससे उसमें मौजूद टॉक्सिक एलिमेंट्स निकल जाएंगे. इसके बाद, इसे पीसें और मिश्रण में शहद मिलाकर बालों में अच्छी तरह से लगाएं।