OPPO अपना लॉन्च ईवेंट करने वाला है, जिसमें वो अपने कई प्रोडक्ट्स को पेश कर रहा है यह ईवेंट दो दिन का होगा, जिसको Oppo Inno Day 2022 कहा जा रहा है
पहले दिन OHealth H1, Air Glass 2, MariSilicon Y ब्लूटूथ ऑडियो SoC, और AndesBran स्मार्ट क्लाउड जैसे प्रोडक्ट्स को पेश किया गया
कंपनी ने दिन के आखिर में Oppo Find N2 सीरीज को टीज किया, जो आज ऑफिशियल होने वाला है
कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Oppo Find N को पेश किया था,आइए जानते हैं Oppo Find N2 के बारे में सबकुछ
Oppo Find N2 सीरीज के दो मॉडल लॉन्च होंगे, जिसमें दूसरा मॉडल Oppo Find N2 Flip होगा ,जो सैमसंग Z Flip4 जैसा ही होगा
Oppo Find N2 Flip के लीक्स सामने आ चुके हैं, फोन में दो स्क्रीन मिलेंगी
फ़ोन के अंदर 6.8-इंच की स्क्रीन होगी, वहीं 3.2-इंच की कवर स्क्रीन होगी
फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा,वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी शूटर मिलेगा
अब तक फोल्डेबल फोन में छोटी बैटरी मिलती आ रही है, लेकिन Oppo Find N2 Flip में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी मिलेगी