Oppo ने अपने Reno लाइनअप में नए डिवाइसेज शामिल किए हैं
कंपनी ने अपनी होम कंट्री में Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 Pro और Oppo Reno 9 Pro Plus लॉन्च किए हैं
इन डिवाइसेज में दमदार कैमरा दिया गया है और पावरफुल परफॉर्मेंस का वादा कंपनी ने किया है
Oppo के नए डिवाइसेज Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 Pro में क्रम से Qualcomm Snapdragon 778G और MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर दिए गए हैं
नए डिवाइसेज को अभी चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द भारत समेत अन्य मार्केट्स में भी उतारा जाएगा
Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 pro दोनों में ही 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है
फोन का डिस्प्ले 950nits की पीक ब्राइटनेस देता है। Reno 9 Pro में MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर दिया गया है
Reno 9 में Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट मिलता है। दोनों डिवाइसेज में Android 13 पर आधारित ColorOS 13 स्किन दी गई है
स्मार्टफोन्स में मिलने वाली 4,500mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Reno 9 में 64MP+2MP कैमरा और Reno 9 Pro में 50MP+8MP कैमरा सेटअप मिलता है।
Oppo Reno 9 की कीमत 2,499 युआन (करीब 28,550 रुपये) रखी गई है। वहीं, Reno 9 Pro को 3,499 युआन (करीब 40,000 रुपये) कीमत पर उतारा गया है।