आपने भी अभी तक पैन नंबर आधार से लिंक नहीं करवाया है तो आपके लिए अच्छी खबर है  

सरकार ने आधार-पैन लिंक करने की समय सीमा 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी है

अब 1 हजार रुपये की पेनाल्टी देकर आधार को पैन कार्ड से लिंक किया जा सकता है

इसके पहले 31 मार्च, 2022 तक लिंकिंग प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री थी

पैन-आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख अब 30 जून, 2023 कर दी गई है

इनकम टैक्स की वेबसाइट http://www.incometax.gov.in पर 1000 रुपए के शुल्क का भुगतान करने के बाद लिंक किया जा सकता है

-इसके लिए Income tax Dept. की वेबसाइट www.incomtax.gov.in पर जाएं -इसके बाद Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें -इसमें लॉग-इन करने के बाद आपसे पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी ली जाती है 

-मोबाइल पर मिले ओटीपी को दर्ज करने के बाद। -I validate my Aadhaar details विकल्प का चुनाव करें  -इसके बाद आपको 1000 रुपए भुगतान करने का ऑप्शन दिखाई देगा  -नैट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, बैंक चालान, RTGS, NEFT, आदि के माध्यम से आप पैनल्टी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं