आलूबुखारा विटामिन सी, विटामिन ए और फाइबर जैसे गुण मौजूद होते हैं इसलिए आलुबुखारा सेहत के लिए लाभकारी है

सेहत के अलावा आलूबुखारा आपके बालों को भी ढेरों लाभ प्रदान करता है

आलूबुखारा हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपको झड़ते बालों से छुटकारा मिलता है

इसके साथ ही प्लम आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मददगार होता है

आलूबुखारा हेयर मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच प्लम ऑयल और 2 चम्मचऑलिव ऑयल की जरूरत होगी

आलूबुखारा हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में  2 चम्मच प्लम ऑयल और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। अब ऑयल्स को अच्छी तरह से मेल्ट कर लें। अब आपका हेयर मास्क हेयर तैयार है

 अब इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने के लिए बालों को अच्छे से गीला करें। इसके बाद आप इसको बालों में अच्छी तरह से लगाएं और 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर सर वाश कर लें। कुछ ही हफ़्तों में रिजल्ट दिख जायेगा