Poco ने साल 2023 का अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है
POCO C50 में 6.52 इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी दी गई है
POCO C50 में दो मॉडल होंगे- 2GB+32GB (6499 रुपये) और 3GB+32GB (7299 रुपये)
POCO C50 में रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन कलर का ऑप्शन में मिलेगा
यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 10 जनवरी से उपलब्ध होगा
POCO C50 में 8MP का AI डुअल कैमरा सेटअप है, फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है
POCO C50 मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर से लैस है
LPDDR4X RAM का सपोर्ट है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 के गो एडिशन पर चलता है