Realme के GT 5 फोन ने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है

फोन  2 घंटे की शुरुआती विंडो में कंपनी Realme GT 5 की 30,000 यूनिट्स को बेचने में कामयाब रही।

Realme GT 5 150W फास्ट चार्जिंग वेरिएंट दो कॉन्फिगरेशन (12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज) में आता है फोन की कीमत क्रमश: 2,999 युआन (33,967) और 3,299 युआन (37,356 रुपये) है

इसके अलावा फोन  240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है, जिसमें 24GB रैम + 1 TB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 3,799 युआन (42,974 रुपये) में उपलब्ध है

Realme GT 5 में 6.74-इंच OLED डिस्प्ले है जिसमें एडजस्टेबल रिफ्रेश रेट (40Hz से 144Hz) और 1400 निट्स की ब्राइटनेस मौजूद है

फोन का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर एड्रेनो 740 GPU के साथ लगता है, जिसके साथ 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का समर्थन होता है

फोन में 50MP का प्रमुख कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, पीछे की तरफ 2MP का मैक्रो कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है

फोन में 4600mAh की बैटरी दी गयी है जिससे कि 20% चार्ज केवल 80 सेकंड में हो सकता है, 50% चार्ज 4 मिनट में हो सकता है और लगभग 9 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकती है