Realme भारत में बजट कैटेगरी में एक और नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है

कंपनी ने X पर एक चैंपियन के रूप में फोन को टीज़ किया है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि यह C सीरीज़ के तहत डेब्यू कर सकता है।

 इस फोन में डिस्प्ले पर एक यू-आकार का नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा है।

फोन में फिंगरप्रिंट रीडर और वॉल्यूम रॉकर रखा गया है। इसमें बायीं ओर एक सिम कार्ड स्लॉट होगा।

 यह डिवाइस कोई और नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में लॉन्च किया गया है जो Realme C51 होगा। 

C51 के ताइवानी मॉडल में 674-इंच की स्क्रीन है जिसमें 560 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट है। 

फोन के कैमरे की बात की जाएं तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का लेंस और 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

फोन 33W चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी के आता है। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित Realme UI T संस्करण पर चलता है।