सैमसंग जल्द ही अपनी Galaxy A सीरीज में कई फोन लेकर आने वाली है। इसी बजट में Galaxy A14 5G फोन भी है

इस phone को कई बार लीक पर देखा गया था, इस बीच कंपनी ने डिवाइस के लिए सपोर्ट पेज भारत में लाइव कर दिया है

phone को मॉडल नंबर SM-A146B/DS के साथ अब सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है

बता दें कि यह एक सपोर्ट पेज है और चूंकि डिवाइस अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है, इसलिए फोन के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है

फोन में सभी तरफ बेजल मिलेंगे, इसमें पिछले मॉडल्स की तरह ही हाई रिफ्रेश रेट का नहीं मिलेगा, लेकिन इसके रिजोलूशन को अपग्रेड किया जाएगा

डिवाइस की स्क्रीन फुल-एचडी+ रेजोलूशन के साथ एक एलसीडी पैनल मिलेगा

इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और दो असिस्टेंट सेंसर होंगे, अपफ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 13MP का लेंस होने की उम्मीद है

हुड के तहत डिवाइस के Exynos 1330 SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है

फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है और इसमें आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, यह 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज वेरियंट में आएगा

गैलेक्सी A14 5G फोन एक अपग्रेड फोन होगा,इसे चुनिंदा बाजारों के लिए एक नया चिपसेट मिलेगा