Samsung Galaxy Z Flip 4 फोन दिखने में बेहद शानदार है

गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में ज्यादा शार्प और डिफाइंड एज हैं

फोन का इनर डिस्प्ले 1080x2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन में दिया गया यह AMOLED 2X डिस्प्ले 6.7 इंच का है। 

120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इस स्क्रीन को यूज करने में काफी मजा आता है

गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में डिस्प्ले की ड्यूरेबिलीटी भी काफी अच्छी है इसे बार-बार खोलने और बंद करने पर स्क्रीन में कोई भी क्रीज नहीं दिखी 

इस फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आया था 

प्रोसेसर की बात करें तो फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है

गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों कैमरा रियर में कवर डिस्प्ले वाले यूनिट में वर्टिकली प्लेस्ड हैं 

फोन में कंपनी 3700mAh की बैटरी दे रही है, जो पिछले वेरिएंट से 400mAh ज्यादा है। गैलेक्सी Z फ्लिप 4 में दी गई बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

फोन की बैटरी को सैमसंग के ओरिजनल 25 वॉट चार्जर से फुल चार्ज होने में 1.3 से दो घंटे का समय लगता है