Samsung ने आज Galaxy A14 5जी को लॉन्च कर दिया है
Galaxy A14 5G के लॉन्च के साथ सैमसंग के पास अब देश में 5जी डिवाइस का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन होगा
ग्राहकों के लिए इस फ़ोन को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है
Galaxy A14 5G मिड-सेगमेंट उत्पादों में प्रीमियम फील के लिए गैलेक्सी की सिग्नेचर डिजाइन फिलॉसफी को फॉलो करता है
Galaxy A14 5G तीन नए रंगों- डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक में उतारा गया है
इन स्मार्टफोन्स की सेल 18 जनवरी से शुरू होगी, ऐसे में ग्राहक आसानी से इन्हें खरीद पाएंगे
Galaxy A14 5G में 6.6 एचडी+ डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है
Galaxy A14 5G में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो दो दिनों तक चलती है
Galaxy A14 5G में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ-साथ अल्ट्रा-वाइड, डेप्थ और मैक्रो लेंस है