इस नए और लेटेस्ट फोन का नाम Nokia G42 5G और Nokia G310 5G होगा।
Bluetooth SIG listing मे इस नोकिया फोन का मॉडल नंबर TA-1573 (Nokia G310 5G) और TA-1591/TA-1581 (Nokia G42 5G) का है।
इन डिवाइस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट का खुलासा करने के अलावा, दोनों फोन की ब्लूटूथ लिस्टिंग से इनके मुख्य स्पेसिफिकेशंस का पता चला है।
Nokia G42 5G और Nokia G310 5G दोनों में 6.5 इंच का LCD पैनल डिस्प्ले होगा
इसके साथ ही ये स्क्रीन 720 x 1612 पिक्सल के एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो में उपल्ब्ध होगा।
वहीं यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 560 निट्स तक की ब्राइटनेस में मौजूद होगा।
दोनों ही स्मार्टफोन में प्रोसेसर के लिए स्नैपड्रैगन 480 प्लस का चिपसेट होगा, जो हुड के नीचे होगा। ये दोनों ही डिवाइस Android 13 के OS पर काम करेंगे।
Nokia G42 5G को गीकबेंच पर 4 जीबी रैम के साथ देखा गया है