Fill in some text
LAVA ने भारत में 7 हजार रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया इस फोन का नाम Lava X3
Lava X3 की कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है,फोन तीन कलर (आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू) में आता है
प्री-ऑर्डर करने पर फोन के साथ 2,999 रुपये वाला Lava ProBuds N11 नेकबैंड बिल्कुल फ्री मिलेंगे
Lava X3 में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन मिलेगा
फोन में ऊपर की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच और नीचे मोटे बेजल्स मिलेंगे, पीछे की तरफ पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा
फोन में Helio A22 प्रोसेसर होगा, फोन में 3GB RAM+32GB स्टोरेज मिलेगा
Lava X3 में पीछे की तरफ 8MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा VGA लेंस मिलेगा सामने की तरफ 5MP का सेल्फी शूटर मिलेगा
Lava X3 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी
फोन में 4जी वीओएलटीई, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस शामिल हैं