Airtel और Jio को टक्कर देगा Tata

Tata ग्रुप कंपनी Nelco ने GMPCS लाइसेंस के लिए किया आवेदन

Tata से पहले भारती एयरटेल की OneWeb और Reliance Jio भी कर चुके हैं आवेदन

इसमें लो अर्थ आर्बिट (LEO) सैटेलाइट के जरिए हाई स्पीड कनेक्टिविटी दी जाएगी

इस टेक्नोलॉजी में सैटेलाइट से सीधे ग्राहक के मोबाइल को सिग्नल से कनेक्ट किया जाता है

इसमें टावर की जरूरत नहीं होती है, किसी भी मौसम में बाधित नहीं होगा इंटरनेट

इस टेक्नोलॉजी में लो अर्थ ऑर्बिट में कुछ सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट बीम किया जाता है

मौजूदा वक्त में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर iPhone 14 सीरीज के स्मार्टफोन में दिया गया है