-OnePlus ने हाल ही में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को लॉन्च किया है -25 हजार से कम बजट है तो यह विचार करने के लिए एक शानदार स्मार्टफोन है - फोन में नया 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा शामिल है -डिस्प्ले में एक 120 हर्ट्ज आईपीएस एलसीडी पैनल है -फोन में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है -वनप्लस की ऑफिशियल साइट के अनुसार, फोन की कीमत 19,999 रुपये है
-25,000 रुपये से कम प्राइस रेंज में Poco X5 Pro 5G भी एक अच्छा ऑप्शन है -इस फोन ने कंपनी के लिए एक नया बेंचमार्क सेट किया है -पोको के इस फ़ोन में भी 108 मेगापिक्सेल है -इसमें 120 हर्ट्ज एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच डिस्प्ले है -फ़ोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग शामिल हैं -फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 22,999 रुपये है।
-25 हजार से कम कीमत में Realme 10 Pro+ 5G भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है - इस फोन में भी 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है - फोन में डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है - इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग और एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर भी है। -लेकिन 25 हजार से कम में फोन का सिर्फ बेस वेरिएंट ही खरीदा जा सकता है