ट्विटर पर शुक्रवार को अफरा-तफरी मच गई

एलन मस्क ने ब्लू चेक मार्क वाले सभी लीगेसी सत्यापित खातों को हटा दिया

सिर्फ कुछ मशहूर हस्तियों को इसे बनाए रखने की अनुमति दी 4 लाख से अधिक विरासत सत्यापित यूजर्स का ब्लू चेक मार्क समाप्त कर दिया गया

नए CEO एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि अब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना ही पड़ेगा

भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत एंड्रॉयड और iOS पर 900 रुपये प्रतिमाह रखी गई है

 यूजर्स चाहें तो 9,400 रुपये का भुगतान करते हुए सालभर के लिए ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकते हैं

जिन सिलेब्रिटीज के अकाउंट्स से ब्लू टिक गायब हो गया है, उन्होंने ट्विटर ब्लू के लिए अब तक भुगतान ना किया हो

बॉलीवुड जगत के जिन नामों के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है, उनमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे नाम शामिल हैं

वहीं, राजनीति से जुड़े नामों की बात करें तो योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे बड़े नामों के अकाउंट पर भी अब ब्लू टिक नहीं दिख रहा

स्पोर्ट्स जगत से जुड़े धुरंधरों जैसे- सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा, रोहित शर्मा और सौरभ गांगुली जैसे नाम भी अब बिना ट्विटर ब्लू टिक वाले हो गए हैं