दमदार है Ultraviolette की EV Bike Ultraviolette F77
सिंगल चार्ज पर ये EV Bike 307 किमी की दूरी तय करेगी
इस EV Bike की शुरुआती कीमत 3.8 लाख रुपये (Ex. Showroom) है
F77 की डिलीवरी जनवरी, 2023 में बेंगलुरु में शुरू होगी, इसके बाद देश भर में भी जल्द शुरू होगी
इसमें तीन कल ऑप्शन मिलेगा- एयरस्ट्राइक, शैडो और लेजर
10.3 kWh लिथियम आयन बैटरी, 95Nm का पीक टॉर्क और 29 kW (38.9 HP) का पीक पावर जनरेट करती है
स्पेशल एडिशन की बाइक आफ्टरबर्नर येलो और मेटोर ग्रे रंग में उपलब्ध होंगे
ये 7.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी