Vivo चीनी मार्केट में नया स्मार्टफोन ला रहा है, जिसका नाम Vivo Y78+ है
3C और TENAA जैसी चीनी एजेंसीज में फोन को मॉडल नंबर V2271A के नाम से अप्रूव किया गया है
तस्वीर में देखा जा सकता है कि Vivo Y78+ तीन कलर (ब्लैक, ब्लू और गोल्ड) में आएगा
पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ डुअल-कैमरा सेटअप है और इसके फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले है
स्क्रीन में कर्व्ड एज हैं और वीवो Y78 प्लस पर कोई साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है
फोन Y78+ OLED पैनल से लैस हो सकता है, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटिग्रेटेड होगा
डिवाइस के TENAA सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह 5,000mAh की बैटरी पैक करेगा