Vivo की ओर से भारतीय मार्केट में जल्द ही Vivo V29 सीरीज लॉन्च की जाएगी और इस लाइनअप का नया फोन अगस्त महीने में लॉन्च हो सकता है

Vivo V29 का भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा और कंपनी वनीला Vivo V29 से पहले इसे लॉन्च करेगी

इस स्मार्टफोन में हाई रिफ्रेश-रेट वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा और इसे अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा

इस फोन में रंग बदलने वाला ग्लास बैक पैनल मिलेगा, जैसा ब्रैंड के चुनिंदा स्मार्टफोन्स में देखने को मिल चुका है

फोन के 3D कर्व्ड डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा

रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को अगस्त महीने में ही दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स 8GB+128GB, 8GB+256GB में पेश किया जाएगा

Holi कोडनेम Snapdragon 480 5G/480+ 5G प्रोसेसर्स से जुड़ा है, यानी कि इनमें से कोई एक Vivo V29e मिल सकता है

इस फोन को सिंगल कोर और मल्टी कोर गीकबेंच टेस्ट्स में क्रम से 899 और 2045 पॉइंट्स मिले हैं

वीवो के फोन में Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 मिल सकता है। इस फोन को कंपनी मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बना सकती है