Vivo ने लॉन्च किया अपना बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y02 Smartphone
अभी ये फोन इंडोनेशिया में आया है, लेकिन बहुत जल्द ही अन्य एशियाई मार्केट्स में भी आयेगा
वीवो Y02 की कीमत IDR 1,499,000 है, जो भारतीय करेंसी में करीब 7700 रुपये है
फोन को आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर्स में पेश किया गया है
Vivo Y02 में 6.51 इंच का IPS LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है
फोन का मेन कैमरा 8MP का है और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है
फोन के प्रोसेसर पर कोई अपडेट नहीं है लेकिन, Helio P22 प्रोसेसर होने की उम्मीद है
इसमें 2GB और 3GB रैम ऑप्शंस है, इंटरनल स्टोरेज 32GB तक है- बैटरी 5000mAh की है